ChhattisgarhCrime
पत्नी की निर्मम हत्या कर फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.. रिश्तेदारों की सूचना पर पकड़ाया आरोपी.

रायगढ़। तमनार पुलिस द्वारा पत्नीहंता आरोपी छोटे लाल सहिस पिता स्व. मेहर लाल सारथी उम्र 62 साल निवासी इंदिरानगर थाना तमनार को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी कल अपनी पत्नी सुकांति सारथी (उम्र 58 साल) की कुल्हाड़ी से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया था । घटना के बाद आरोपी तमनार से भागकर अपने रिस्तेदार के घर रायगढ़ आया था, हत्यारे को घर में जगह न देकर रिस्तेदारों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिये। कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर तमनार पुलिस के सुपुर्द की जिसे आज तमनार पुलिस द्वारा धारा 302 भादंवि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।