कोरबा : कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन कोरबा ने एचटीपीपी के नए मुख्य अभियंता का हर्षोल्लास के साथ किया स्वागत.
रिपोर्ट : भागवत दीवान

कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन कोरबा ने एचटीपीपी के नए मुख्य अभियंता का हर्षो उल्लास के साथ स्वागत किया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पश्चिम एचटीपीपी संयंत्र के नए मुखिया ने पदभार ग्रहण किया।पूर्व मुख्य अभियंता उत्पादन के स्थानांतरण के पश्चात आर. के श्रीवास ने पदभार ग्रहण किया, उसके पूर्व श्री श्रीवास अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा में पदस्थ थे।
गौरतलब है कि एचटीपीपी संयंत्र में 840 मेगावाट व 500 मेगावाट के संयत्र की स्थापना की गयी है, जिस कारण इसे प्रदेश का सबसे ज्यादा विद्युत प्रदान करने वाले शासकीय संयत्र के रूप प्रसिद्धि प्राप्त है। मुख्य अभियंता आर. के श्रीवास के स्वागत समारोह के दौरान कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह, अनिल राय, मोहन प्रसाद, जे पी सिंह, संजय सिंह, हरि ओम सिंह,राजेश सिंह, चित्रगुप्त गुप्ता, सिराजुद्दीन व अन्य कॉन्ट्रेक्टर भी उपस्थित रहे।