Entertainment
एक ही स्टेज पर सपना चौधरी के साथ राखी सावंत का धमाकेदार डांस, देखें किस पर कौन रहा भारी

ज़बरदस्त डांसर सपना चौधरी स्टेज पर हो तो कुछ बेहतर होने की ही उम्मीद की जा सकती है. और अगर साथ में बॉलीवुड की डान्सिंग क्वीन राखी सांवत हो तो फिर क्या होगा इसका अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है. ऐसा हो चुका है जब एक ही स्टेज पर ये दोनों साथ नज़र आई थीं और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस हुई थी.
T-Time Music Industry द्वारा आयोजित इस समारोह में राखी सावंत और सपना चौधरी दोनों पहुंचे थे. तभी सपना से सभी तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस की डिमांड करने लगते हैं. और सपना अपने फैंस की रिक्वेस्ट को ठुकराती नहीं है. वहीं उस दौरान स्टेज पर राखी सावंत भी थीं लिहाज़ा दोनों ने ही इस हिट हरियाणवी गाने पर ज़बरदस्त डांस किया.