
महाराष्ट्र/अमरावती : जिले में हो रहे अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और घटना स्थल से 30 हजार का शराब जब्त किया। दरअसल मंगलवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि नागपुरी गेट शुक्ला बनारसी रोड परिसर में अवैध शराब का खरीदी-बिक्री चल रहा है, सूचना मिलते ही अमरावती पुलिस ने परिसर इलाके में नाकेबंदी कर कड़ाई से वाहनों की तलाशी ली, तभी खारलेगाँव निवासी तुलसीराम कराले से बाइक समेत 30 हजार रुपये का अवैध शराब बरामद किया, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, बाइक क्रमांक एमएच 27 सीए 9956 को भी जब्त किया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।