बर्थडे पार्टी में शाराब पीने वाले दो व्यक्तियो की मौत, पुलिस ने जब्त किया शराब

छत्तीसगढ़/कोरबा : बर्थडे पार्टी में शराब मेहमानो को परोसा गया इस शराब पीने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने जहरीले शराब होने की आशंका जताते हुए शराब, बोतल को जब्त कर लिया है जिसे जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा गया है, घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बांगो थाना अंतर्गत ग्राम गुरसिया निवासी गोलू राम के घर उसके बच्चे के जन्मदिन पार्टी रखी गई थी.
इस पार्टी में शराब के अलावा भोजन प्रबंध की गई थी इस पार्टी में ग्राम गुरसियां निवासी 55 वर्षीय साधुराम गोंड और 28 वर्षीय राजकुमार कुंभकार को भीआमंत्रित किया गया था, दोनों व्यक्ति जमकर शराब का सेवन किया, देर रात को दोनों व्यक्तियो की तबियत बिगड़ गई जिसे पोड़ी उपरोड़ा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया, जहा उपचार के दौरान दोनों व्यक्तियो की मौत हो गई है, बांगो पुलिस ने जहरीले शराब होने की संभावना देखते हुए दोनों व्यक्तियो द्वारा पीये गए शराब और बोतल जब्त की गई है, पुलिस सूत्रों ने बताय है कि पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पायेगा.