छत्तीसगढ़ शासन ने कोरबा में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए किया आवेदन, नेशनल मेडिकल कमीशन करेगा अंतिम फैसला

कोरबा. छत्तीसगढ़ शासन ने कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोलने का आवेदन नेशनल मेडिकल कमीशन से किया है. इससे कोरबा में मेडिकल कॉलेज स्थापना का रास्ता खुल गई है इस बात की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन (DEAN) डॉक्टर योगेंद्र बड़गैया ने किया है, उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु नेशनल मेडिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजा है. इस संबंध में कल ही आवेदन भेजा गया है, मेडिकल कॉलेज ग्राम झगरहा स्थित आईटी भवन में शुरू करने का प्रस्ताव है, इसके तहत छत्तीसगढ़ शासन ने 25 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है, इस जमीन पर मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण कराया जाएगा. लेकिन इस कार्य में विलम्ब होगी जिसे देखते हुए आईटी कॉलेज का भवन मेडिकल कॉलेज हेतु आबंटित किया जाएगा, डॉक्टर बड़गैया ने बताया है कि एक हफ्ते के भीतर आईटी कॉलेज का आधी बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज को दिया जायेगा. इसकी कार्यवाही की जा रही है भवन हेंडओवर होने के बाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित अन्य स्टाप की नियुक्ति किया जाएगा . इसके बाद नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम निरीक्षण करेगी, उम्मीद जताई जा रही है कि नए शिक्षा सत्र से मेडिकल कॉलेज कोरबा में प्रारंभ हो सकेगी.