एसईसीएल ने सोलर प्लांट स्थापना के लिए सोलर कॉरपोरशन ऑफ इंडिया के साथ किया समझौता

कोरबा : एसईसीएल में प्रस्तावित सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए सोलर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया गया है एसईसीएल के लिए यह संस्थान 3 हजार मेगावाट की 14 प्लांट स्थापित करेगी इस स्थापना के लिए एसईसीएल को 5650 करोड़ रुपये खर्च करनी पड़ेगी संपूर्ण कोयला परिक्षेत्र में 14 परियोजना प्रारंभ करने की योजना है कोयला कंपनी ने स्थल फाइनल नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही कि एसईसीएल कुसमुंडा एरिया में तीन सौ मेगावाट क्षमता का प्लांट स्थापित किया जायेगा इन प्लांटों से 2024 से बिजली उत्पादन शुरू किया जाएगा, एसईसीएल सूत्रों ने बताया है कि कोयला उत्पादन के अलावा बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कदम रख रही है, इस सोलर प्लांट स्थापना के लिए पहले एसईसीएल ने एनटीपीसी से अनुबंध किया है एनटीपीसी इलेक्ट्रिकसिटी जनरेटर डेवलप करेगी वही दूसरी ओर समझौते के तहत सोलर कॉरपोरशन ऑफ इंडिया सोलर पावर प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करेगी.