कोरबा : नाबालिग युवती का अपहरण कर युवक ने उसके साथ किया रेप.. पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से किया बरामद.
रिपोर्ट : रमाकांत दुबे

कोरबा । रामपुर थाना अंतर्गत नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के पिता की सूचना के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया तत्पश्चात तत्परता दिखते हुए महज 6 घंटे के भीतर ही युवती को आरोपी के चंगुल से बरामद कर लिया।
युवती के पिता ने तीस नवंबर को पुलिस को बताया था कि पिछले कुछ दिनो से उसकी नाबालिग बेटी लापता चल रही है, जिसकी तलाश में सारे परिजन परेशान है। पुलिस ने युवती के पिता से मिली जानकारी के आधार पर अपराध क्रमांक 1046/2020 धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। लड़की के नाबालिग होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को होने पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिए। कड़ी संघर्ष के परिणाम स्वरूप पुलिस ने आरोपी को महज 6 घंटे के भीतर ही 23 वर्षीय आरोपी आलोक टोप्पो को कुसुमताल(कुटेरा) नामक स्थान, थाना कांसाबेल जिला जशपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने नाबालिग युवती के साथ कुकर्म करना स्वीकार किया है।