जीजा की साली पर थी गन्दी नजर.. अचानक आधी रात आ धमका घर.. हाथ बाह पकड़ दुष्कर्म का किया प्रयास.
रिपोर्ट : आशीष अग्रवाल

जांजगीर-चाम्पा : युवती के साथ चचेरी जीजा द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहाँ सोमवार को रात्रि करीबन 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच युवती अपने घर ग्राम कुटरा में सोयी हुई थी इसी बीच युवती का चचेरा जीजा रामकृष्ण सूर्यवंशी द्वारा घर की कुण्डी खोलकर घर के अंदर घुसकर मूंह को दबाकर बरामदा मे जाकर हाथ बांह पकड़कर दुष्कर्म करने की कोशीश करने लगा, मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि उसने बड़ी मुश्कील से उसका हाथ हटाकर खुद को छुड़ाया और चिल्लायी तो आवाज सुनकर माता पिता जग गये। पीड़िता के पिता द्वारा पकड़ने की कोशीश की तो उनको भी धक्का मारकर भग गया। पीड़िता की लिखित आवेदन पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए आरोपी रामकृष्ण सूर्यवंशी पिता रामेश्वर सूर्यवंशी उम्र 41 साल साकिन भैसदा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) की खोजबीन शुरू की और आरोपी का कृत्य धारा सबूत पाये जाने से दिनांक 01.12.2020 के 12:00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया, जिसे रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।