बिजौलियां : ऑनलाइन गूगल मीट वेबिनार के माध्यम से पूर्व छात्र गोष्ठी का आयोजन.

बिजौलियां (जगदीश सोनी)। आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन गूगल मीट वेबीनार के माध्यम से किया गया।प्रधानाचार्य दुर्गालाल कुम्हार ने बताया कि मुख्य वक्ता देवराज सिंह राणावत जिला सचिव भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान, विशिष्ट अतिथि रमेश व्यास पूर्व छात्र परिषद जिला संयोजक रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन शर्मा पूर्व छात्र ने की।सभी पूर्व-छात्र और आचार्य- दीदी ने इस ऑनलाइन गूगल मीट वेबीनार में भाग लिया।
देवराज सिंह राणावत ने नवीन शिक्षा नीति- 2020 विषय पर सभी को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि नवीन शिक्षा नीति में छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए घूमना नहीं पड़ेगा और अपनी रुचि अनुसार कार्य करते हुए अपना जीवन यापन कर सकेंगे। छात्र- छात्राओं को पहले जिसमें रूचि होती थी उस सब्जेक्ट को लेकर अध्ययन नहीं किया जा सकता था। जिस प्रकार कोई गणित विषय का विद्यार्थी विज्ञान विषय भी साथ में लेकर पढ़ सकता है, वैसे ही विज्ञान विषय के साथ-साथ संगीत विषय की पढ़ाई भी कर सकता है। जिससे कि उसमें रुचि बनी रहे और उसका विकास हो सके। पूर्व छात्रों को विद्या भारती द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र से भारतीय संस्कृति ज्ञान बोध माला परीक्षा में जुड़ने का आह्वान भी किया गया।