CG NEWSChhattisgarhKORBA LATEST NEWSKORBA LOCAL NEWS
कोरबा : शासकीय अधिकारी व कर्मियों ने एरियर्स सहित अन्य मांग को लेकर निकाली मशाल रैली.

कोरबा : शासकीय अधिकारी व कर्मचारी फेडरेशन ने अपने 14 सूत्रीय मांग को लेकर दोपहर को आईटीआई चौक से कलेक्टर कार्यालय तक मशाल रैली निकाला। फेडरेशन के संयोजक प्यारेलाल चौधरी ने बताया कि रैली के बाद 14 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है।
श्री चौधरी ने बताया कि शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को सांतवा वेतन आयोग की एरियर्स राशि नहीं मिली है। इसके अलावा प्रमोशन, बढ़ा डीए (महंगाई भत्ता) सहित अन्य मांग को लेकर फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इसके तहत आज शासकीय अधिकारी व कर्मचारी कामबंद करने के बाद आईटीआई चौक पर एकत्र हुए। उसके बाद उनके द्वारा मशाल रैली निकाली गई। इस रैली में भारी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।