कोरबा : उत्पाती हाथियों ने दो मवेशी को उतारा मौत के घाट.. घर के बाहर फेके समान.

छत्तीसगढ़/कोरबा : वनमण्डल कटघोरा के पसान वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों ने बीती रात ग्राम बीजाडांड़ में दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है साथ ही घर के भीतर रखे सामान को बाहर फेक दिया है। इसके अलावा हाथियों ने घर के बाहर दो मवेशी को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले की सूचना वनविभाग के अधिकारियो से किया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम बीजाडांड़ निवासी सेमरहा और सुकवारा का कच्चा मकान हाथियों ने तोड़ दिया है। इसके अलावा दो मवेशी को भी मार डाला है। हाथियों ने घर के भीतर मौजूद चावल गटक लिया है वही घरेलू अन्य सामानो को हाथियों ने घर के बाहर फेक दिया। वनविभाग के अधिकारियो ने बताया कि कोरबी, केंदई व पसान वन परिक्षेत्र में 45 हाथी विचरण कर रहे है, वे चार टीम में विभक्त हो चुके है इनपर निगरानी रखना मुश्किल हो रही है।