कोरबा के कुख्यात अपराधी चीना पांडेय ने फायरिंग कर एक युवक को किया गंभीर रूप से घायल.. पुलिस कर रही तलाश.. जाने पूरा मामला.

कोरबा : शहर के कुख्यात अपराधी चीना पांडेय ने गरियाबंद स्थित ग्राम अतरमरा में एक युवक पर एयर गन से फायरिंग किया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चीना पांडेय फरार हो गया है. वही घायल युवक को रायपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी गरियाबंद जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने दिया है।
यह भी पढ़े : एसईसीएल ने बढ़ाई कोयले की कीमत.. सीएमपीएफ को प्रति साल मिलेगा 600 करोड़ रुपये.
श्री राठौर ने INN24 को बताया की पुरानी बस्ती कोरबा निवासी कल वह गरियाबंद के ग्राम अतरमरा गांव में चतुर्वेदी परिवार में आयोजित विवाह में शामिल होने गया था। विवाह समारोह के दौरान उसका एक अन्य युवक से विवाद हो गया। चीना पांडेय ने आपने पास रखी हुई एयर गन से फायरिंग कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को रायपुर स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वही आरोपी फरार हो गया है। श्री राठौर ने बताया है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी कोरबा निवासी है लिहाजा पुलिस काफी सक्रिय है। ज्ञात हो कि चीना पांडेय कोरबा जिले के कुख्यात अपराधी है। उसके विरूद्ध पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है। वह लम्बे समय तक जेल में बंदी था।