एसईसीएल ने बढ़ाई कोयले की कीमत.. सीएमपीएफ को प्रति साल मिलेगा 600 करोड़ रुपये.
रिपोर्ट : ओम गभेल

छत्तीसगढ़/कोरबा : एसईसीएल ने मंगलवार से अपने विभिन्न कोयला ग्रेड के कोयला दरों में वृद्धि की है इससे कोयला महंगी हो गई है। एसईसीएल ने रिटायर्ड कोयला कर्मचारी व अधिकारियो के कोयला भविष्य निधि कोष संगठन (CMPF) में फंड की समस्या दूर करने के लिए प्रति टन कोयला उत्पादन एवज में 10 रुपये सेस लगायी है।
कोल इण्डिया बोर्ड ने अपने 17 नवंबर की मीटिंग में यह निर्णय लिया था लेकिन इसे 1 दिसंबर से लागू किया गया है। कोयला की कीमत में बढ़ोतरी होने से बिजली उत्पादन की लागत बढ़ने की संभावना है वही कोल इंडिया को सालाना 600 करोड़ रुपये मिलेगी। यह राशि CMPF में जमा किया जायेगा। इससे पेंशन फंड की कमी दूर होगी। एसईसीएल के कुसमुंडा दीपका, गेवरा, मानिकपुर सहित अन्य खदानों में इ-आक्सन के तहत प्राइस रेट बढ़ाई गई है। कोयले कीमत आज से बढ़ाई गई है। इससे ग्राहकों में हड़कंप मच गई है। एसईसीएल से लिंकेज रोड से कोयला खरीदने वाले ग्राहकों को अब अतिरिक्त राशि खर्च करनी पडेगी। इसका सीधा असर बिजली उत्पाद पर पड़ेगा। लिहाजा छत्तीसगढ़ राज्य विघुत वितरण कंपनी एनटीपीसी, लैंको, बालको बिजली की कीमत में वृद्धि कर सकती है।