ब्रेकिंग/कुसमुण्डा : क्षेत्र के डीजल चोर सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. भेजा जेल…
रिपोर्ट : ओम गभेल

छत्तीसगढ़/कोरबा : कुसमुण्डा खदान से भारी मात्रा में डीजल चोरी करने वाले फिरोज उर्फ राजा खान डीजल चोर सरगना को कुसमुण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में डीजल चोरी सम्बन्धी कई मामलों में आरोपी फरार था, साथ ही वर्तमान में भी कुसमुण्डा खदान से भारी मात्रा में डीजल चोरी में संलिप्त था, जिसकी अनेको शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कुसमुण्डा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/11/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आपको बता कुछ माह पूर्व कुसमुण्डा खदान से काले रंग की बोलेरो क्रमांक CG 12 7383 में डीजल चोरी कर जरकीनो में भरकर भाग रहे थे, जिन्हें कुसमुण्डा पुलिस व SECL सुरक्षकर्मियो की टीम ने संयुक्त रूप से पकड़ा था। उस समय 6 आरोपियों सहित 420 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया था, वही अन्य आरोपियों सहित मुख्य सरगना फरार था। पुलिस ने 2 अन्य फरार आरोपियो सहित राजा खान को भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है।