National
बिजौलिया : झाड़ियों में फंसा पैंथर, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला.

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सुखपुरा गांव में बीती रात एक पैंथर झाड़ियों में फंस गया।सोमवार सुबह पैंथर को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वनपाल सुरेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को निकालने के लिए प्रयास शुरू किए गए। बाद में कोटा वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और करीब घण्टे की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज करने के बाद झाड़ियों से सुरक्षित निकाल कर कोटा भेज दिया गया। इस दौरान उप वन संरक्षक डीपी जागावत, क्षेत्रीय वन अधिकारी दशरथ सिंह राठौड़, वनपाल सुरेश चौधरी व वन रक्षक नंदसिंह पुरावत समेत वनकर्मी मौजूद रहे।