BREAKING : एसईसीएल ओपन कोल माइंस में हुआ हादसा.. पानी टैंकर के नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत.

जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है कहीं न कहीं आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की बात सामने आ रही है हर दूसरे दिन सड़क दुर्घटनाओं से लोग बाग बेमौत मारे जा रहे हैं। एक दुखद सड़क दुर्घटना रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां ओपन कोल खदान में उड़ने वाली धूल से बचाव हेतु पानी टैंकर से पानी का छिड़काव करने वाला चालक का पानी टैंकर में दबने से दर्दनाक मौत गई।
छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले से मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना छाल स्थित एसईसीएल ओपन कोल माइन्स की है। आज सुबह 10:11 बजे जब मृतक टैंकर से पानी का छिड़काव करने हेतु पानी ले जा रहा था तभी चढ़ाव में गाड़ी चढ नहीं पाई और पीछे फिसल गई । चालक ने वाहन को नियंत्रित करने हेतु ब्रेक लगाया मगर गाड़ी नियंत्रित नही हो पाई और नीचे गड्ढे में जाकर पलटी हो गई। मृतक ने खुद की जान बचाने हेतु गाड़ी से कूदने का प्रयास किया परंतु वह सफल नहीं हुआ और टैंकर के नीचे दब गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।