हैंडपंप के बोर से निकली आग की लपटे.. भारी मशक्कत के बाद पाया काबू..

कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में नलकूप के लिए बोर किया जा रहा था इस बोर से दस फीट तक ऊंची आग की लपटे निकली थी। इस आग को बुझाया जा चूका है वही जमीन के भीतर मिथेन गैस होने से आग लगने की सम्भावना जताई जा रही है जिस इलाके में यह घटना हुई है उस इलाके में कोयला खदान नहीं है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा कल गोठान के लिए हैंडपंप स्थापित किये जाने का कार्य शुरू किया गया था। इस कार्य के लिए बोर खोदा जा रहा था इसी दरमियान बोर से पानी निकलने के बजाय आग की लपटे निकलने लगी थी। इस आग को अधिकारियों ने बुझाने प्रयास किया था लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका था लेकिन सर्वे की टीम ने आज आग पर काबू हासिल करते हुए बुझा दिया है। जानकारों ने बताया कि भूगर्भ में मिथेन गैस मौजूद है इसकी वजह से इलाके में कुआ निर्माण किये जाने पर भी मिथेन गैस का रिसाव होता है। कल बोर खोदे जाने पर मिथेन गैस की वजह से आग का रिसाव हुआ था इस आग पर काबू पाया जा चूका है। प्रभावित इलाके में एसईसीएल की कोयला खदाने भी नहीं है।