CG NEWSChhattisgarhKORBA LATEST NEWSKORBA LOCAL NEWS
एसईसीएल के रिटायर्ड अफसरों को मिलेगा 7 से 31 दिसम्बर तक स्मार्ट कार्ड.

कोरबा : एसईसीएल से रिटायर्ड अफसरों को कंटीब्यूटरी मेडिकेयर स्कीम के तहत स्मार्ड कार्ड दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में कोल इण्डिया ने अपने वेबसाइट के माध्यम से सूचना दिया है जिसके तहत रिटायर्ड कोल अफसरों को 7 से 31 दिसंबर तक स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराई जायेगी, इस कार्ड के तहत रिटायर्ड कोयला अफसर अपने और पत्नी का निःशुल्क देश भर में इलाज करा सकेंगे।
सूत्रों ने बताया कि इस स्कीम के तहत कोयला रिटायर्ड अफसरों से 40 हजार रुपये जमा कराई गई है। इसके आधार पर उन्हें पेनल अस्पतालों में अनलिमिटेड पेमंट पर इलाज उपलब्ध कराई जायेगी। पूर्व में रिटायर्ड कोयला अफसरों को स्वास्थ सुविधा प्राप्त करने के लिए कागजी कार्यवाही करना पड़ता था लेकिन अब उन्हें स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है इस कार्ड के होने से कागजी कार्यवाही नहीं की जायेगी।