कोरबा : चोरी की स्कूटी एवं मोबाईल लेकर भागते हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. पहले भी कई बार जा चुका है जेल.
रिपोर्ट : रमाकांत दुबे

कोरबा : पुलिस ने भद्रापारा निवासी भूपेश साहू से एक स्कूटी व मोबाइल जब्त किया है। अपराधी स्कूटी और मोबाइल चोरी कर ग्राहक की तलाश में था इसकी मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे स्कूटी व मोबाइल जब्त की गई है जिसकी कीमत 82 हजार रुपये आंकी गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देश पर बालको पुलिस सक्रियता से कार्यवाही कर रही है। इसके तहत पुलिस ने भद्रापारा निवासी भूपेश साहू उर्फ राहुल से चोरी का स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 41, 104, 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी की आरोपी चोरी का स्कूटी और मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है।