शक्ति शहर के बुधवारी बाजार स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में महिलाओं ने कार्तिक मास के अवसर पर पूरे 1 माह तक कार्तिक स्नान कर प्रतिदिन नियमित सुबह पथवारी पूजन करते हुए तारा भोजन किया..

छत्तीसगढ़/शक्ति: शक्ति शहर के बुधवारी बाजार स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में महिलाओं ने कार्तिक मास के अवसर पर पूरे 1 माह तक कार्तिक स्नान कर प्रतिदिन नियमित सुबह पथवारी पूजन करते हुए तारा भोजन किया, साथ ही 30 नवंबर की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिव मंदिर के परिसर में एकत्रित होकर पूर्णिमा का विशेष पूजन किया, इस अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों से महिलाओं ने उपस्थित होकर इस पूजन में सहभागिता की, तथा धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास में स्नान का विशेष महत्व होता है, तथा महिलाएं कार्तिक मास के अवसर पर सुबह 4:00 बजे उठकर स्नान करते हुए प्रतिदिन नियमित पथवारी पूजन करती हैं,एवं यथासंभव महिलाएं पूरे कार्तिक मास के अवसर पर कड़े व्रत के रूप में तारा भोजन करती हैं,तथा दिन में एक बार ही भोजन करते हुए संध्या प्रहर तारा देखकर भोजन किया जाता है, तथा इस दौरान भोजन में भी काफी बंदिशे होती है एवं महिलाएं इस कड़े व्रत को करते हुए अपने धर्म का पालन करती हैं l
30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर इस कार्तिक स्नान के कार्यक्रम को विराम दिया गया तथा 30 नवंबर को ही तारा भोजन करने वाली महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्रियां ब्राह्मणों को भी दान स्वरूप प्रदान की गई तथा ब्राह्मणों को घर में बुलाकर ससम्मान भोजन भी कराया गया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया साथ ही 30 नवंबर की सुबह महिलाओं ने शहर के महामाया मंदिर स्थित दर्री तलाब पहुंचकर कागज की नाव बनाकर उसे धार्मिक मान्यता अनुसार तालाब में विसर्जन किया साथ ही दीप भी प्रज्वलित किया l