कोरबा : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो के बीच लोगो में लॉकडाउन लगाने की संभावना हुई तेज.

कोरबा : जिले में कोरोना वायरस से कोरोना संक्रमण बढ़ रही है जिसे देखते हुए लोगो में पुनः लॉक डाउन लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 357 मरीज मिले थे। यह संख्या एक दिन के भीतर मिलने वाले मरीजों में सर्वाधिक संख्या थी इसके बाद से जिले में लॉक डाउन लगाने की अटकले तेज हो गई है. हालांकि 25 नवंबर को भी लॉक डाउन लगने की अफवाह फैली थी। यह दावा निर्मूल साबित हुई है इसके बाद पुनः 5 दिसंबर को लॉक डाउन लगने की संभावना जताई जा रही है. इस संभावना के बारे में लोगो का कहना है कि जिले में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रही है। उसे देखते हुए जिला प्रशासन लॉक डाउन लगाने की संभावना तलाश रही है. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी संभावित लॉक डाउन लगाने से इंकार कर रहे है. बावजूद इसके लोग संभावित लॉक डाउन को देखते हुए अपनी तैयारी तेज कर दी है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी थी उसके बाद मरीजों की संख्या में कटौती आयी है. कल जिले में कोरोना के केस 74 ही मिले थे जो पिछले दिनों में मिले कुल संख्या से कम है यह रिकार्ड राहत योग्य है।आपको बता दे कि अब तक जिले में 13278 संक्रमितो की पहचान हो चुकी है जिसमें 12656 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं वही एक्टिव मरीजों की संख्या 543 है व 79 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है।