Entertainment
करीना कपूर ने पिंक लिपस्टिक लगाकर शेयर की Photo, बोलीं- पिंक इन पालमपुर.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. करीना कपूर फिलहाल धर्मशाला में सैफ अली खान और तैमूर अली खान के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में करीना कपूर क्लोज अप सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने आंखों में गहरा काजल लगाया हुआ है और साथ ही पिंक लिपस्टिक एक्ट्रेस पर काफी फब रही है.
एक्ट्रेस करीना कपूर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पालमपुर में पिंक.” एक्ट्रेस करीना कपूर की इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, करीना कपूर की इस तस्वीर को केवल चंद ही मिनटों में 15 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.