जिले में बढे रेप के मामले.. घर पर अकेली थी बालिका तभी आ धमका युवक.. कहा ‘प्यार करता हूं शादी करूंगा’ फिर लड़की से बनाया शारीरिक सम्बन्ध.. पीड़िता की तबियत ख़राब होने पर हुआ खुलासा.

रायगढ़ : कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालिका से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
थाना कोसीर में 28 नवम्बर के शाम थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर जयप्रकाश मिरी पिता पानबेचा मिरी (19 साल) के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडिता बताई कि इसी साल अगस्त माह में एक दिन घर पर कोई नहीं थे तो जय प्रकाश घर आया और प्यार करता हूं शादी करूंगा कहकर मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद से लुकछिप कर जयप्रकाश लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा है। अचानक तबियत खराब होने से मां को घटना बताई। तब पिता गांव और परिवार में सलाह मशवरा किये, जिसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये। महिला निरीक्षक संतोषी ग्रेस द्वारा पीडिता से विस्तृत पूछताछ कर एफआईआर लिया गया है ।
थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक रूपेन्द्र साय द्वारा अपराध कायम कर आरोपी जयप्रकाश मिरी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।