जिले में बिजली की लगातार हो रही बिजली चोरी.. विघुत कंपनी ने नियुक्त किया विजलेंस अधिकारी.. जिले में बकाया बिजली बिल बढ़कर 112 करोड़ रुपये हुई.

कोरबा : जिले के उपभोक्ताओं पर छत्तीसगढ़ राज्य विघुत वितरण कंपनी का बकाया बिजली बिल 112 करोड़ रुपये वसूल करना मुश्किल हो रहा है वही बिजली की चोरी की प्रतिशत 32 से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है. जिसे देखते हुए विघुत कंपनी ने विजलेंस अधिकारी नियुक्त किया है। इसके तहत विजलेंस के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संदीप वर्मा की नियुक्ति की गई है।
विजलेंस विभाग के अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौपी गई है कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार दबिश देंगे साथ ही बकाया बिजली बिल भी वसूली किये जाने में मदद करेंगे। केंद्रीय विघुत प्राधिकरण के दिशा-निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ राज्य विघुत वितरण कंपनी में 15 प्रतिशत लाइन लॉस से अधिक नहीं होना चाहिए। इसमें बिजली चोरी का का मामला भी शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली चोरी का प्रतिशत 32 थी। इसे कम करने के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य विघुत वितरण कंपनी को कोरबा जिले में 50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराई थी। विघुत कंपनी ने बिजली सुधार कार्य करने के बाद भी बिजली चोरी का प्रतिशत 32 से बढाकर 40 प्रतिशत कर दिया है जबकि बिजली चोरी 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना था।
कोरबा जिले में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विघुत कंपनी ने विजलेंस अधिकारी संदीप वर्मा को नियुक्त किया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने बढ़ते लाइन लॉस और बकाया बिजली को देखते हुए जिला स्तर पर विजलेंस अधिकारी नियुक्त कर रही है इसके तहत कोरबा में विजलेंस अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूर्व में विजलेंस अधिकारी शिकायत मिलने पर ही रायपुर से आकर छापामार कार्यवाही करते थे लेकिन अब विजलेंस अधिकारी स्थायी रूप से कोरबा में रहेंगे।