उरगा स्थित गोदाम में छापामार कर डिप्टी कलेक्टर ने जब्त किया 20 हजार बारदाना, तिलकेजा समिति के हवाले

कोरबा : डिप्टी कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने उरगा नगर निवासी एक व्यापारी के गोदाम में छापामार कर बीस हजार बारदाना बरामद किया है इनमे से 12 हजार से अधिक बारदाना पीडीएस की मिली है, इस कार्यवाही के बाद डिप्टी कलेक्टर ने बरामद किये गए बीस हजार बारदाना को तिलकेजा समिति के हवाले कर दिया है. जिले में कल से सहकारिता समितियों द्वारा 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू की जा रही है. लेकिन समितियों में बारदाना कमी होने की सूचना मिल रही है जबकि प्रतिवर्ष शासन भारी मात्रा में बारदाना समितियों को उपलब्ध कराती है. समिति द्वारा राइस मिलर्स को बारदाना उपलब्ध कराती है उसके बाद बारदाना का कोई पता नहीं चल पाता है. जिसे देखते हुए समिति धान खरीदने के समय बारदाना समस्या से जूझते है, डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम ने उरगा स्थित रमेश साहू के गोदाम में दबिश दी इस गोदाम से बीस हजार बारदाना बरामद किया गया है इसमें से बारह हजार से अधिक बारदाना पीडीएस की पाई गई है. डिप्टी कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने बरामद किये गए बारदाना को सहकारी धान खरीदी समिति, तिलकेजा के हवाले किया है l