कोरबा : पति ने हैदराबाद में फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपए कि मांग.. ना देने पर निकाला घर से बाहर.

कोरबा : हैदराबाद में फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रुपए नहीं देने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। इस मामले की रिपोर्ट पत्नी ने दर्री थाना में अपने पति सास-ससुर और चचेरे जेठ खिलाफ दहेज प्रताड़ना का रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दर्री थाना अंतर्गत साडा कॉलोनी निवासी काजल अग्रवाल का 2 साल पूर्व संबलपुर निवासी आयुष पोद्दार के साथ विवाह हुआ था। पति ने विवाह में दहेज में नगद राशि, आभूषण और हैदराबाद में फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख रूपये मांगा था। काजल अग्रवाल अपने पति की इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाई इसे देखते हुए पति ने उसे घर से निकाल दिया है। काजल अग्रवाल अपने पिता के घर साडा कॉलोनी दर्री पहुंची यहां उसने अपने पति सास-ससुर व चचेरे जेठ पर दहेज प्रताड़ना का रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रार्थी के मुताबिक शादी से पहले ससुराल वालों ने दहेज में 25 लाख रुपए नगद, 20 लाख रुपए का सोना-चांदी, इनोवा समेत हैदराबाद में फ्लैट की मांग की थी लेकिन काजल के पिता ने अपने हैसियत के अनुसार 15 लाख नगदी सहित 10 लाख रुपए का जेवरात और विवाह की आयोजन का खर्च उठाया। शादी के 2 दिनों बाद काजल को उसका पति आयुष मायके लेकर आया इस दौरान कम दहेज की बात कहते हुए फ्लाइट के लिए 50 लाख रुपए दिलाने को कहने लगा। दो दिन बाद वह वापस संबलपुर लौट गए जहां से कुछ दिन बाद आयुष अपने पत्नी काजल को हैदराबाद लेकर चले गया जहां आयुष नौकरी करता है। यहां फ्लैट के लिए पैसा नहीं मिलने पर उसने काजल को घर से निकाल दिया है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट पर काजल के ससुर गिरधारी पोद्दार, सास मंजू पोद्दार, चचेरा जेठ केशव पोद्दार व पति आयुष पोद्दार के विरोध में दर्ज कर लिया है।