कुसमुण्डा : नारायणी कम्पनी के खिलाफ फिर एक बार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने खोला मोर्चा.. कम्पनी ने नही की बात.. अनिश्चित काल तक बन्द रहेगा काम.
रिपोर्ट : ओम गभेल

छत्तीसगढ़/कोरबा : कुसमुण्डा खदान में मिट्टी कटिंग (ओवर बर्डन) का कार्य करने वाली नारायणी (NCPL) कम्पनी शुरू से ही विवादों में रही है। कम्पनी में आये दिन काम क़म विवाद अधिक होते रहते हैं। नतीजन कुसमुण्डा खदान में मिट्टी कटिंग का कार्य तय समय से पिछड़ा हुआ है जिसमे खदान में कोल उत्पादन भी लगभग ठप्प ही रहा है।
इसी कड़ी में आज नारायणी कम्पनी के चालक व परिचालक से काम बंद हड़ताल किया है। नारायणी कम्पनी के चालक-परिचालक के समर्थन व उनके हक की लडाई लड़ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने आज सुबह से ही कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कोरबा जिलाध्यक्ष अतुल दास महंत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नारायणी कंपनी क्षेत्र में कामगारों का शोषण करते हुए मनमाने व नियम विरुद्ध काम कर रही है। कामगारों को बिना सूचना दिए, बिना उन्हें बताये अपनी मनमर्जी मुताबिक काम से निकाल रही है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो रही है, साथ ही जो कार्य कर रहे हैं। उन्हें पीएफ फंड का लाभ भी नही दिया जा रहा है। चालक परिचालकों को माह में मात्र 26 दिन की हाजरी दिया जा रहा है वही सालों से काम कर रहे लोगो को नियमित भी नही किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि NCPL कम्पनी के मैनेजर द्वारा हमारे छत्तीसगढ़िया कामगार भाइयों को जातिगत गाली दो जाती है। छोटी छोटी गलतियों पर काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है,जान से मारने तक कि धमकी दी जाती है, ऐसी परिस्थिति में हम हमारे सभी छत्तीसगढ़िया भाइयों के साथ खड़े हैं। कम्पनी द्वारा हमारे कामगार भाइयों को भयभिय कर कार्य कार्य जा रहा है। कम्पनी की ऐसी अनगिनत अनमिताओ को लेकर कम्पनी के कामगार भाइयों के साथ मिलकर हमने कंपनी का काम रोक दिया है। काम बंद होने के बावजुद कम्पनी के कानों में कोई जु तक नही रेंगती। कम्पनी की इन्ही असंवेदनशील हरकतों से कामगार परेशान है, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक NCPL कम्पनी का काम अनिश्चित काल तक बन्द कर दिया गया है।
आज के इस आंदोलन में नारायणी कम्पनी के चालक परिचालकों के साथ छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष अतुल दास महंत, संयोजक सोनू राठौर, जिला उपाध्यक्ष रणवीर आदिले, जयनन्द कुर्रे व कुसमुण्डा इकाई संयोजक परदेशी लाल, अध्यक्ष नरेश दास, उपाध्यक्ष हेमंत नामदेव उपस्थित रहे।