कोरबा : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क नहीं पहनने वाले लोगो के विरूद्ध की गयी जुर्माने की कार्यवाही.
रिपोर्ट : विकास निर्मलकर

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले में कोरोना संक्रमण रोकने व नियंत्रण के लिए पुलिस व निगम ने मास्क नहीं पहनने वालो के विरूद्ध चेकिंग कार्यवाही तेज की है। पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 200 रुपये चालान की कार्यवाही कर रही है। इससे लोगो में हड़कंप मची हुई है।
जिले में कोरोना संक्रमण थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है बल्कि प्रति दिन सैकंडो नये मरीज मिल रहे है। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, पुलिस ने अभियान छेड़ा है। साथ ही मास्क नहीं पहनने वालो के विरूद्ध चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है। टीम ने आज दर्री क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले 27 व्यक्तियो के विरूद्ध चलान कार्यवाही की गई है। प्रत्येक लोगो से 200 रुपये जुर्माना वसूल की गई है। टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई के प्रति लोगो को सचेत किया है।