CG NEWSChhattisgarh
अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के प्रयास से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम का हुआ कायाकल्प

छत्तीसगढ़/अकलतरा: नगर के वॉलीबॉल खिलाड़ी और सैनिक भर्ती एवं पुलिस भर्ती के लिये निःशुल्क प्रक्षिशु को प्रशिक्षण देने वाले भूतपूर्व सैनिकों के निवेदन पर विधायक सौरभ सिंह को बताया गया कि खेल मैदान खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षण के अनुरूप नही है। दो दिन तक में विधायक ने अपनी क्षमता का परिचय देते दो ही दिन में कार्य को पूर्ण करते हुए तत्काल सभी के लिए खेल मैदान को तैयार करवा दिए। इस दौरान विशेरुप से उमाकांत भारते, आलोक सिंह,आशीष प्रसाद,गोवर्धन साहू,संदीप सिंह बंटी,अमित सिंह,रोशन सिंह,भोजराज शर्मा,जावेद खान ,हर्ष साहू,वेदान्त सिंह,प्रणत सिंह,अर्थ सिंह,पीयूष सिंह,बाबू तिवारी,स्वप्निल सिंह,स्वराज सिंह,राजवीर सिंह,इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा।