एनएसपीएल निजी कंपनी पर चालक व परिचालक का शोषण करने का आरोप.. छत्तीसगढिया क्रांति सेना ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी.

कोरबा : एसईसीएल ने निजी कम्पनी NSPL को कोयला उत्खनन और परिवहन कार्य करने का ठेका दिया है। इस कंपनी के वाहन चालक व परिचालकों की समस्या को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने आंदोलन शुरू किया है। सेना के प्रमुख सुरेंद्र राठौर ने एलान किया है कि चालकों व परिचालकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं किये जाने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। फिलहाल NSPL का कार्य ठप है इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर श्री राठौर ने बताया कि NSPL कम्पनी मनमाने व नियम विरूद्ध कार्य कर है। उसके द्वारा छत्तीसगढ़ के चालको और परिचालकों का शोषण कर रही है। उन्हें बिना सूचना के कार्य से निकाला जा रहा है. जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने NSPL प्रबंधन को दीगर प्रांतो से चालक व परिचालक बुलाने पर कठोर कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने बताया है कि चालाक व परिचालकों को पफ का लाभ नहीं दिया जा रहा है और 26 दिनों का हाजरी दिया जा रहा है, वही चालक व परिचालक को रेगुलर नहीं किया जा रहा है। इन सभी समस्यायों को लेकर NSPL का कार्य रोका गया है। श्री राठौर ने कंपनी के प्रबंधन पर बातचीत करने की बातचीत मामले में कोताही बरते जाने का आरोप लगाया है। इसकी वजह से दिनोदिन समस्या विकराल रूप धारण कर रही है।