CG NEWSChhattisgarhKORBA LOCAL NEWS
कलेक्टोरेट परिसर में मनाया गया संविधान दिवस, कलेक्टर श्रीमती कौशल सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने किया संविधान की प्रस्तावना का वाचन

छत्तीसगढ़/कोरबा: डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में आज संविधान दिवस मनाया गया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित कलेक्टर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर परिसर में स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाये रखने की शपथ ली।
संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन, एसडीएम कोरबा श्री सुनील नायक सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।