रिस्दी बाईपास सड़क पर बेखौफ होकर दौड़ रही राखड़ से भरी ओवरलोड हाईवा,परिवहन के सभी नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, जिम्मेदार विभाग मौन,पढ़े पूरी खबर
गणेश साहू विशेस संवाददाता

छत्तीसगढ़/कोरबा: जिले में खुलेआम राखड़ भरी ओवरलोड वाहन का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है ताजा मामला रिस्दी से बरबसपुर बाईपास सड़क का है जहां संयंत्र से उत्सर्जित राखड़ को इस मार्ग से हाइवा के द्वारा ले जाया जा रहा है इन वाहनों में क्षमता से अधिक राखड़ को भरकर परिवहन किया जा रहा है इसकी पुष्टि स्वयं वाहन चालक ने किया वाहन चालक ने बताया कि उनके द्वारा राखड़ डैम से राखड़ भरकर लाया गया है और जिस जगह में राखड़ को भरा जा रहा है वहां तौल करने की कोई ब्यवस्था नही है जिसके कारण तौल नहीं किया जाता उन्होंने बताया कि राखड़ को भरकर बिना कांटा किए मानिकपुर खदान में ले जाया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा अंडर लोड वाहनों के परिचालन को लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों पर पढ़ने वाले भार से बचा जा सके लेकिन वर्तमान में एनटीपीसी सहित कई संयंत्रों से उत्सर्जित राखड़ को रिस्दी बाईपास सड़क होते हुए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है जिससे करोड़ों की सड़क ओवरलोड वाहन चलने के कारण टूट रहे हैं राखड़ परिवहन में लगे हाईवा वाहनों के डालों को क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ा कर दिया गया है और ओवरलोड राखड़ भरकर इन सड़कों पर भारी वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिससे दुर्घटना की आशंका तो है ही साथ ही इन वाहनों के चलने से करोड़ों रुपए की लागत से बने सड़क धरासायी हो रहे हैं।
वही दूसरी तरफ इन गाड़ियों में तारपोलिन सही नही लगे होने एवं क्षमता से अधिक लोड करने से राखड़ सड़कों में गिर रही है जिससे सड़को पर आवाजाही करने वाले लोग भी परेशान हो रहे है जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही करते हुए ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए जिससे सड़कों को होने वाले नुकसान से भी बचाया जा सके आगामी प्रशासनिक कार्यवाही से स्पष्ट होगा की नियमों के विपरीत ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन करने वाले वाहन पर प्रशासनिक कार्यवाही किस तरह की होती है।