Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला.. अब मास्क नहीं लगाने पर देना होगा डबल जुर्माना.

छत्तीसगढ़ में दिसम्बर में संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावना जताई जा रही है। कोरोना बढ़ने से रोकने के लिए मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है इसलिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मास्क को लेकर एक अहम फैसला लिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ा दिया है। पहले मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति पर 100 रुपए का जुर्माना था , जिसे बढ़ाकर अब 200 रूपए कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कोरोना महामारी विनियम के प्रदत्त शक्तियों का हवाला दिया गया है।