कोरबा : जंगल में युवक की मिली क्षत-विक्षत हालत लाश.. पुलिस कर रही जांच.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जंगल में एक युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैली गई है। मृतक की हत्या कर शव को जंगल में फेकने की संभावना जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मृतक का पता लगाने और पोर्स्टमॉटर्म रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस को पोर्स्टमॉटर्म रिपोर्ट मिलने पर ही यह पता चल पायेगा कि युवक की हत्या हुई है या नहीं।
लेमरू थाना अंतर्गत देवपहरी-सतरेंगा के जंगल में एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली है। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी है इसके आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक की हत्या कर जंगल में शव फैकने की संभावना है मृतक आस-पास गांव का निवासी नहीं है इसकी वजह से उसका पहचान नहीं हो पायी है मृतक आस-पास गांव का रहने वाला होता तो अभी तक उसका पता चल पाता था। फिलहाल पुलिस ने जंगल से शव को बरामद कर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी की युवक की हत्या हुई है या नहीं ?