कोरबा : जिले में 25 नवंबर से लगेगा लॉक डाउन ?

कोरबा : जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसे देखते हुए लोगो में आशंका जताई जा रही है कि जिला प्रशासन 25 नवंबर से लॉक डाउन लगा सकती है हालांकि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का संकेत नहीं मिला है बावजूद इसके लोग लॉक डाउन लगाने का अनुमान कर रहे है।
कोरबा जिले में कोरोना के नए मरीज लगातर बढ़ रही है। कल ही नए 116 केस मिले थे। जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज मिलने का सिलसिला पिछले तीन माह से जारी है, हालांकि अक्टूबर माह में मरीज कम मिले थे लेकिन पुनः नए मरीज बढ़ रहे है जिसे देखते हुए लोगो द्वारा कयास लगाई जा रही है कि जिले में 25 नवंबर से पुनः लॉक डाउन होने की संभावना है। इस बात का पुष्टि नहीं हो पाया है। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक लॉक डाउन के संबंध में किसी भी तरह का संकेत नहीं दिया गया है। नियमत: यह है कि जिला प्रशासन लॉक डाउन लागू करने के दो दिन पूर्व ही घोषणा करती है। यदि 25 नवंबर से लॉक डाउन लगाना होता तो जिला प्रशासन अभी तक घोषणा कर सकती थी। सूत्रों ने बताया है कि दशहरा, दिवाली, छठ पर्व होने के बाद बाजार में मंदी छा गयी है जिसे देखते हुए लॉक डाउन का अफवाह फैलाया जा रहा है, ताकि संभावित परेशानियों से बचने के लिए लोग खुलकर खरीदारी कर सके। जिला प्रशासन ने लोगो से अफवाहों से दूर रहने का अपील किया है।