Entertainment
बॉलीवुड में शोक की लहर, किडनी फेल होने से इस मशहूर अभिनेत्री का निधन..

मशहूर अभिनेत्री लीना आचार्य का निधन हो गया है। बताया किडनी फेल होने की वजह से उनका निधन हुआ है। लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं जहां शनिवार को किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक वो पिछले एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। उनकी मां ने कुछ समय पहले अपनी किडनी दान की थी, लेकिन इससे भी लीना की जान नहीं बच पाई और आखिरकार शनिवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।लीना वेब सीरीज़ ‘क्लास ऑफ़ 2020’ और ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जेन से’ और ‘मेरी हनीकरक बीवी’ जैसे टेलीविज़न शो में दिखाई दी थीं। लीना आचार्य की निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में शोक की लहर दौर गई है।