CHHATTISGARH
बिजौलियां : चिकित्साकर्मियों की लेटलतीफी से कोरोना के सैम्पल देने वाले परेशान.

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे के सामुदायिक भवन स्थित कोविड केयर सेंटर में तैनात चिकित्साकर्मियों के ड्यूटी समय से देरी से पहुंचने पर कोरोना जांच के लिए सैम्पल देने जाने वाले कस्बेवासियों को परेशान होना पड़ रहा हैं। कस्बेवासियों ने बताया कि सेंटर पर सैम्पलिंग का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का हैं।लेकिन साढ़े नौ बजे तक भी कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहता हैं।वहीं 2 बजे से पहले ही सेंटर बन्द कर दिया जाता हैं। जिससे सैम्पल देने वालों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। डॉ. विपिन यादव ने बताया कि लापरवाही करने वाले चिकित्साकर्मियों को समय पर सेंटर पहुंचने और तय समय तक ड्यूटी करने के लिए पाबन्द किया जाएगा।