रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- हमारी लाइफ को खतरा है, कोई मदद नहीं कर रहा है…

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. उनका व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुआ था, जिसमें ड्रग लेने की बात सामने आई है. सुशांत केस में अब ड्रग एंगल से भी जांच होने की बात कही जा रही है. इसी बीच रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार की जान को खतरा बताया है. रिया चक्रवर्ती ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
रिया चक्रवर्ती ने वीडियो पोस्ट कर लिखा: “यह मेरी बिल्डिंग का कम्पाऊंड है. वीडियो में यह शख्स मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं. हम लोग ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेसिंयों के साथ कॉर्पोरेट करने के लिए घर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा है. हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को जानकारी दी है और वहां गए भी थे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. हमने जांच एजेंसियों से भी इसे लेकर बात की थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. यह परिवार कैसे जिंदा रहेगा? हम सिर्फ मदद मांग रहे हैं सिर्फ इसलिए कि जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें. हम मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं ताकि हम जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें. कोविड के इस समय में बेसिक कानून व्यवस्था संबंधी नियमों का पालन करने की जरूरत है. धन्यवाद.”
रिया चक्रवर्ती द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर पत्रकारों की भारी भीड़ जमा है. उनके वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को लंबे समय से जहर पिलाया जा रहा था. उन्होंने रिया को ‘हत्यारी’ तक कहा. केके सिंह ने कहा, ‘रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी. वो हत्यारी है. जांच एजेंसी को चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों को अविलंब गिरफ्तार करे और उसे सजा दिलाएं.’