Corona UpdateNational
लालू के परिवार पर कोरोना का खतरा, तेजस्वी के आवास पर सुरक्षा में तैनात 15 जवान मिले संक्रमित

बिहार में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर सुरक्षा में तैनात 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 15 सुरक्षाकर्मियों में 8 BMP के और 7 पटना पुलिस के जवान हैं। हालांकि तेजस्वी या उनके परिवार में से किसी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया है। बता दें कि शनिवार को ही पटना में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी, जदयू विधायक ललन पासवान और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि 442 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बिहार में शनिवार को कोरोना के 2,502 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,508 पहुंच गई।