CHHATTISGARHCrime
कोरबा: उतरदा गांव के सूने कुंए में मिला मानव भ्रूण… लोकलाज के डर से ठिकाने लगाने की आशंका… पुलिस ने दर्ज किया मामला.
ओम गभेल INN24

हरदीबाजार चौकी अंतर्गत उतरदा गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने गांव के ही सुनसान इलाके में मौजूद एक कुंए में नवजात मानव भ्रूण देखा. इसकी सूचना उन्होंने फौरन हरदीबाजार चौकी के प्रभारी रमेश पांडेय को दी. मौके पर पहुंची पुलिस नव भ्रूण को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत मर्ग इंटिमेशन के बाद मामला दर्ज करते हुए भ्रूण को ठिकाने लगाने वाले कि खोजबीन शुरू कर दी है.