ChhattisgarhCrime
कोरबा : सी.सी.टी.वी. में चोर की करतूत हुई कैद.. पावर हाउस स्थित कम्प्यूटर दुकान का मामला.. पुलिस कर रही तलाश.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले के पावर हाउस स्थित कम्प्यूटर एम्पायर नामक दुकान से एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर फरार हो गया लेकिन चोरी अंजाम देने वाले व्यक्ति की हरकत और चेहरा सी.सी.टी.वी. फुटेज पर कैद कर ली गयी है. इस मामले की सुचना कोतवाली पुलिस को दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान संचालक उमेश अग्रवाल अपने दो पुत्रो के साथ बाइक पर व्यस्त थे इसी दरमियान मौका पाकर एक व्यक्ति दुकान के भीतर घुसा और मोबाइल चोरी कर फरार हो गया इस चोर की चेहरा और हरकत सी.सी.टी.वी. में कैद हो गयी दुकान संचालक ने इस मामले की सुचना कोतवाली पुलिस को दिया है.