National
बिजौलिया : सिलिकोसिस पीड़ितों को बांटे गए पोषाहार किट.

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।पंचायत समिति कार्यालय में एफ.ई.एस. एनजीओ भीलवाड़ा द्वारा थड़ोदा ग्राम पंचायत के सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित लोगों को विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह हाड़ा व थडोदा ग्राम पंचायत सरपंच राजेश धाकड़ द्वारा पोषाहार किट वितरित किए गए। इस दौरान विकास अधिकारी भानु प्रताप सिहं ने सिलिकोसिस पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एफ . ई . एस . के सदस्य नरेन्द्र सिह,पंचायत पी.आर.पी मोहन सिह , बबलू धाकड़ व ग्राम विकास अधिकारी गोपाल धाकड़ ने सहयोग किया। बिजौलियां ग्राम पंचायत में भी सरपंच पूजा चंद्रवाल के सहयोग से सिलिकोसिस पीड़ितों को पोषाहार किट वितरित किए गए। इस दौरान वार्ड पंच सुनील स्वर्णकार,पंचायत सहायक प्रहलाद सोनी व सुलेश चित्तौड़ा मौजूद रहे।