CHHATTISGARH
कोरबा : मेधावी छात्रा फरहीन कुरैशी को अग्रसेन महाविद्यायल कोरबा शिक्षण समिति द्वारा किया गया सम्मानित.. समिति ने फ़ीस माफ़ एवं हर संभव मदद के लिए छात्रा को किया आश्वस्त.

छत्तीसगढ़/कोरबा : MGM स्कूल बाल्को में अध्ययनरत 12 वी वाणिज्य संकाय की छात्रा कु फरहीन कुरैशी 95.6℅ अंको के साथ पूरे प्रदेश में सातवा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया एवं आज छात्रा कु फरहीन कुरैशी को श्री अग्रशेन महाविद्यायल कोरबा शिक्षण समिति द्वारा समानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी. साथ ही इस महाविद्यालय में B.COM की पूरी पढ़ाई करने के लिए उनका फीस माफ करने एवं आने जाने के का खर्च भी शिक्षण समिति ने उठाने का फैसला लिया गया है और उनके CA बनने की चाह को ध्यान में रखते हुए समिति के द्वारा महाविद्यालय में ही प्रशिक्षित करने का आस्वासन दिया गया है। समिति द्वारा सम्मानित करने पर छात्रा ने खुशी जाहिर की है।