ChhattisgarhVideo Gallery
लोरमी : चंदली पंचायत मे क़वारेंटाइन श्रमिकों ने व्यवस्थाओं पर व्यक्त की संतुष्टि,,, क्वारेंटीन अवधि पूरी कर घर जा रहे श्रमिकों ने सरपंच का जताया आभार ,देखें पूरी वीडियो

मूँगेली : मूँगेली जिले में राज्य शासन के मंषानुसार प्रवासी श्रमिकों को अपने घर लाकर सुरक्षित रखने के लिए क्वारंटाईन सेंटरोलाल की स्थापना की गई हैं। इन क्वारंटाईन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएॅप्रषासन के द्वारा मुहैया कराई जा रही है। अभी का समय प्रवासी श्रमिकों के लिए बहुत कठिन चल रहा है, कोरोना वायरस के कारण प्रदेषों में लाॅकडाउन किया गया है जिसके कारण वहाॅ रह रहें दिहाड़ी श्रमिकों का कार्य छिन गया है, और कई तरह की परेषानियों का सामना श्रमिकों को करना पड़ रहा है। जिसपर राज्य शासन के द्वारा मुहिम चलाकर लाॅकडाउन में फंसे हुए व पैदल अपने घरों को निकले प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों व ट्रेन के माध्यम से अपने घर तक लाया जा रहा है। यहाॅजिलाप्रषासन के द्वारा जिले की अंदरूनी सुरक्षा के लिए सीमाओं पर ही आंगतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ सर्वप्रथम उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाईन सेंटर में रखा जा रहा है जहाॅ से स्वास्थ्य जांच पूर्ण होने एवं 14 दिन की अवधि पूर्ण कर लेने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।
वही लोरमी विकाशखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदली में बने क़वारेंटाइन सेंटरो में 110 प्रवासी मजदूर क़वारेंटीन में है मजदूरों ने बताया क़वारेंटाइन सेंटर में भोजन आदि की व्यवस्था से वे खुश है पंचायत द्वारा की गई व्यवस्थाओ पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए क़वारेंटाईन सेंटर के नियमों का पालन करते हुए खुशी खुशी क़वारेंटाइन अवधि को पूरा कर रहे है उन्होंने क़वारेंटाइन सेंटरों में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने की बात कही l
आज 55 प्रवासी मजदूरों ने क़वारेंटीन अवधि पूरी कर ली है उन्होंने बताया की समयनुसार भोजन, चाय नास्ता ,साबुन तेल, आदि सारी व्यवस्था सरपंच द्वारा की गई है घर लौट रहे मजदूरों ने सरपंच राम कुमार साहू उप-सरपंच चंद्रप्रकाश श्रीवास को धन्यवाद दिया l
Report : Suyash Pandey Mungeli