Uncategorized
पाली: घर से तड़के निकला था शख्स.. शराब दुकान के पास संदिग्ध हालात में बरामद हुई लाश.. हत्या या हादसा पुलिस जांच में जुटी.

पाली थानांतर्गत आने वाले ग्राम रंगोले के रहने वाले एक शख्स की लाश संदिग्ध हालात में पाली के ही जंगल मे शराब दुकान के निकट बरामद हुई है. मृतक गुलाब दास पिता चैन दास (49) रंगोले का रहने वाला था और वह बिना बताए आज सुबह 4 बजे घर से निकला था.
शिकार से जुड़ी विवेचना और जांच के लिए वनविभाग के कर्मचारी जब जंगल मे गश्त कर रहे थे तभी उन्हें लाश नजर आई. इसकी सूचना उन्होंने पाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव बरामद कर सूचना परिजनों तक पहुंचाई. मृतक गुलाब दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है. जानकारी यह भी मिली है कि युवक कुछ वक्त से मानसिक तौर पर बीमार भी था. गुलाब दास आदतन शराबी भी था इसका खुलासा परिजनों ने किया है.
वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि जिस जगह पर लाश मिली है वहां जमीन पर कुछ निशान भी देखने को मिले है. पैर के पास देखने पर नजर आ रहा है कि उसने अपने पैरों को झटका दिया है. वहां की मिट्टी भी यही बयां कर रही है. बहरहाल पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.
आरएन रजक INN24