मशहूर सिनेमेटोग्राफर नदीम खान की सीढ़ियों से गिरने से हालत हुई गंभीर, आईसीयू में भर्ती..

INN24: बॉलीवुड के जाने-माने सिनेमेटोग्राफर नदीम खान का सीढ़ियों से गिरने की वजह से बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया है. नदीम खान की हालत काफी गंभीर है और उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. नदीम खान इस समय आईसीयू में एडमिट हैं. बता दें, नदीम खान मशहूर दिवंगत लेखक, शायर व गीतकार राही मासूम रजा के बेटे हैं. 69 वर्षीय नदीम खान की सीढ़ियों से गिरने की वजह से सिर, सीने और कंधे में गंभीर चोटें आईं हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सिनेमेटोग्राफर नदीम खान ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में भी सिनेमेटोग्राफी का काम किया है. नदीम खान ने बतौर सिनेमेटोग्राफर 50 से ज्यादा फिल्मों को काम किया है. जिसमें, ‘डिस्को डांसर’, ‘किंग अंकल’ और ‘जुर्म’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
बता दें, नदीम खान ने सिनेमेटोग्राफर के तौर पर विधु विनोद चोपड़ा के साथ फिल्म ‘मर्डर एट मंकी हिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. फिल्मों के अलावा नदीम खान 1994 में आए लोकप्रिय धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ के साथ भी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी के तौर पर भी जुड़े थे.