Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा.. एक्टिव पेशेंट की संख्या हुआ 23.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को छत्तीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
दुर्ग जिले में युवती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 23 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 59 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कुल 36 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं अलग-अलग जिलों की बात करें तो अब तक कोरबा में 28, दुर्ग में 10, रायपुर में 7, कवर्धा में 6, सूरजपुर में 6, बिलासपुर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना संक्रमित मिल चुका है।