महाराष्ट्र के भंडारा से भिलाई आई थी कोरोना पॉजिटिव महिला, रायपुर एम्स रेफर,परिजनों को भी किया गया क्वारंटाइन

दुर्ग । जिले में मिली नए कोरोना पॉजिटिव महिला को रायपुर एम्स में रेफर किया गया है। कोरोना पॉजिटिव महिला महाराष्ट्र के भंडारा से भिलाई पहुंची थी । महिला के परिवार को भी क्वारंटाइन किया गया है।
बता दें कि दुर्ग जिले में युवती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 23 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 59 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कुल 36 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरबा जिले से 28 केस सामने आये थे । एम्स के डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ के अथक प्रयासों के बाद गिनती के रह गए मरीजों की संख्या में पिछले तीन चार दिनों में आई वृद्धि ने प्रशासन की चिंता फिर से बढ़ा दिया है ।
दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला की rtpcr रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है ।