राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मन्त्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे फ्रंट लाइन वॉरीयर नर्सेज का विश्व नर्सेज दिवस 12 मई पर पदनाम परिवर्तन केंद्र के समान कर उनका आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मन्त्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार लालाराम यादव को सौंपा।एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने बताया कि नर्सेज की विगत 6 वर्षों से चली आ रही पदनाम परिवर्तन की ज्वलंत और लंबित माँगे जिनको केंद्र सरकार के नर्सेज के पदनाम के समान की जाये जो इस प्रकार है – नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स को व्याख्याता, नर्सिंग ट्यूटर (नर्सिंग स्कूल )को वरिष्ठ व्याख्याता, नर्सिंग ट्यूटर (नर्सिंग कॉलेज )को सहायक प्रोफेसर, जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक को चीफ नर्सिंग ऑफिसर किया जाये lअन्यत्र 28से 30विभागों में लगभग 2800ग्रेड पे से अधिक ग्रेड पे वाले कार्मिकों का पदनाम बदलकर अधिकारी कर दिया है परन्तु नर्सेज समुदाय अभी तक अपने पदनाम को केंद्र सरकार के नर्सेज के पदनाम के समान होने से वंचित है,अगर विश्व नर्सेज दिवस 12मई पर सरकार हमारे लिए ये मांग पूरी करती है तो ये सभी नर्सेज समुदाय के लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा जिसमें सरकार को किसी भी प्रकार का वित्तीय भार नहीं होगा l इस मौके पर जिलाध्यक्ष नारायण माली सम्पत पाटनी, राजेश चित्तोड़ा, हेमेन्द्र धाबाई, निर्मला धाकड़, चंदा धाकड़,प्रदीप धाकड़, संजय शर्मा, राजेश धाकड़, संतरा धाकड़ मौजूद रहे।